Thursday 29 September 2022

आर्मी चीफ जनरल बाजवा की एक बात मानते तो फंसने से बच जाते पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान, जानें सारा मामला

इस्लामाबाद: पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने खुलासा किया कि पाकिस्तान सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सलाह दी थी कि प्रधानमंत्री भवन महत्वपूर्ण बातचीत के लिए असुरक्षित है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए, चौधरी ने दावा किया कि सेना प्रमुख ने बार-बार खान को नई तकनीक का उपयोग कर प्रधानमंत्री आवास को डीबग करने का सुझाव दिया था, क्योंकि जनरल बाजवा के अनुसार, 'बात करना सुरक्षित नहीं था।' बाजवा ने कही थी रिकॉर्डिंग की चौधरी ने कहा, "सेना प्रमुख ने खान से कहा कि जिन बिंदुओं पर हम यहां चर्चा कर रहे हैं, वे रिकॉर्ड किए गए हैं और बाद में लीक हो जाएंगे। जनरल बाजवा ने कहा था कि नवाज शरीफ प्रधानमंत्री आवास से बाहर चले गए जब वह उनसे किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करना चाहते थे।' जियो न्यूज ने चौधरी के हवाले से कहा कि सेना ने जनरल (सेवानिवृत्त) अशफाक परवेज कयानी के दौर में अपने मुख्यालय के कमरों को अत्याधुनिक तकनीक से सुरक्षित कर लिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को हैक करना अस्वीकार्य है, चाहे नवाज शरीफ, शहबाज शरीफ या इमरान खान प्रधानमंत्री हों। पीटीआई नेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के टेलीफोन टैप किए जाने का समर्थन नहीं करते हैं और उन्होंने अपनी पार्टी की मांग दोहराई कि सरकार साइफर की जांच करे। उन्होंने सवाल किया कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट साइफर पर जांच कराने के लिए अनिच्छुक क्यों हैं। इमरान का बड़ा बयान 28 सितंबर को आये ऑडियो में इमरान खान अपने तत्‍कालीन प्रधान सचिव आजम खान को अमेरिका के एक संदेश पर खेलने की बात कहते हुए सुने जा सकते हैं। जो ऑडियो सामने आया है उसमें आजम खान यह कहते हैं कि हमारे हाथ में सबकुछ है। रिकॉर्ड में जो सही लगेगा उसे जोड़ देगा। इस पर इमरान कहते हैं, 'हमें बस इसी पर खेलना और किसी का नाम नहीं लेना है। जो बात सामने आएगी वह चिट्ठी होगी।' पिछले दिनों इमरान खान ने कहा था कि उनकी पार्टी के सदस्‍य उन इस्‍तीफों को वापस लेंगे जो अप्रैल में उनकी सत्‍ता जाने के बाद दिए गए थे। इमरान के मुताबिक अगर राजनयिक केबल्‍स पर सरकार सही इनक्‍वॉयरी करती है तो ऐसा होकर रहेगा। इमरान खान ने यह बात इस्‍लामाबाद में मीडिया से कही थी।


from https://ift.tt/7ijRF5r

0 comments: