अजमेर/जयपुर: राजस्थान में सोमवार को 15वीं राजस्थान विधानसभा (Rajasthan assembly session ) की सप्तम बैठक और मानसून सत्र शुरू हुआ। इसमें सम्मिलित होने के पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत (Ajmer Pushkar BJP mla suresh singh rawat) भी पहुंचे। रावत अपने साथ गाय (Cow) को लेकर यहां पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उन्हें फजीहत का सामना करना पड़ा। अचानक गाय के बिदक जाने से रोड पर मची अफरा-तफरी दरअसल विधानसभा में पहुंचने से पहले ही रावत मीडिया से बात करने को रुके तो गौमाता अचानक बेकाबू हो गई और वहां से भाग खड़ी हुई। अचानक गाय के बिदक जाने से विधानसभा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह सब नजारा कैमरे में भी कैद हो गया। इसके बाद विधायक रावत को घेरते हुए कांग्रेस (Congress) ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा गाय के नाम पर राजनीति करना चाहती थी, लेकिन गौमाता ने ही उनकी नौटंकी का अंत किया। घटनाक्रम सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में हैं। जानिए बीजेपी विधायक रावत ने क्या कहा वहीं रावत ने इससे पहले मीडिया को कहा कि पिछले तीन माह से गौमाता लंपी रोग से ग्रसित हैं। काफी संख्या में गायों की मौत हो चुकी है तो वहीं कई अभी भी इससे पीड़ित हैं। राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए वह गाय के साथ विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सरकार से गायों की सुध लेने की मांग रखी। बता दें कि इससे पहले भी रावत समय समय पर अनोखे ढंग से विधानसभा में मुद्दे उठाते रहे हैं।
from https://ift.tt/WKzUx2E
0 comments: