Friday 23 September 2022

शुक्र है भारत नहीं आई टेस्ला की कार, सवारियों की चुभती है विंडो, कंपनी ने वापस मंगाई 11 लाख गाड़ियां

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) ने 11 लाखों कारों को वापस मंगाया है। इस कारों में ऐसी विंडो लगी है जो बंद होते समय सवारियों को चुभ सकती है। ये विंडो इसलिए लगाई हैं कि रास्ते में कोई बाधा आने पर गाड़ी रुक जाए। लेकिन कंपनी का कहना है कि इसमें से कुछ विंडोज में समस्या है और इसे सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) से दुरुस्त किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि अब तक उसे इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन टेस्टिंग के दौरान यह खामी का पता चला है। जिन गाड़ियों में इस तरह की विंडो लगी है, उनमें 2017-22 के बीच बनी मॉडल 3 (Model 3) , 2020-21 की मॉडल वाई (Model Y) और 2021-22 की मॉडल एस (Model S) और एक्स (Model X) शामिल है। यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी ने अपनी गाड़ियों को वापस बुलाया है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कंपनी को कार की डिजाइन में बदलाव करने को कहा है। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है। इसके सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं। भारत में बिजनस टेस्ला भारत में भी अपना कारोबार शुरू करना चाहती थी लेकिन सरकार से उसकी बात नहीं बन पाई। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) चाहते थे कि भारत सरकार आयात होने वाली कारों पर टैक्स में छूट दे। लेकिन सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया। सरकार ने कहा कि टेस्ला भारत में ही कार बनाए और फिर छूट के बारे में सोचा जाएगा। इससे टेस्ला ने फिलहाल भारत आने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।


from https://ift.tt/8gv2Czb

0 comments: