Sunday 18 September 2022

बॉटनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर 142 के बीच मेट्रो की नई लाइन, रूट के बारे में जान लीजिए

नोएडा: मेट्रो को लेकर जल्द ही नोएडा को एक और खुशखबरी मिलने वाली है। सबकुछ ठीक रहा तो बॉटनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर 142 के बीच 6 मेट्रो स्टेशन वाल मेट्रो रूट बनेगा। नोएडा एक्सप्रेस वे के साथ लगे सेक्टर में रहने वाले निवासियों और नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के अधिकारियों के बीच इस नए रूट पर चर्चा हुई। बॉटनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर 142 लाइन पर मेट्रो के बीच तीन रूट प्रस्तावित है। मीटिंग में सहमति दूसरे रूट को लेकर बनी। 6 मेट्रो स्टेशन वाले रूट में कौन सा स्टेशन इस मीटिंग में अधिकांश निवासियों ने रूट 2 को बेहतर बताया। जिसमें छह मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। पहला बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 93, सेक्टर 108/105, सेक्टर 104/98, सेक्टर 45/44 और बॉटनिकल गार्डन, कुछ लोगों ने रूट 1 के लिए कहा जिसमें पांच स्टेशन हैं- सेक्टर 91, सेक्टर 98 , सेक्टर 97, सेक्टर 125 और बॉटनिकल गार्डन। मीटिंग में कई लोगों का कहना था कि रूट 2 इसलिए बेहतर है क्योंकि कई सारी सोसाइटी है जिससे अधिक लोगों के मेट्रो तक आने की संभावना है। इस लाइन के लिए एक तीसरा मेट्रो रूट प्रस्तावित है जिसमें 6 मेट्रो स्टेशन हैं। बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 93, जनपथ गांव, सेक्टर 104/98, सेक्टर 45/44, और बॉटनिकल गार्डन। हालांकि आस-पास रहने वालों को यह रूट रास नहीं आ रहा। डीएमआरसी को करना है फैसला NMRC की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा कि इस मीटिंग का मकसद यह था कि जो भी रूट तैयार हो उससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो। इस लाइन के लिए तीन रूट प्रस्तावित है जिसके संबंध में यह चर्चा हुई। माहेश्वरी ने कहा कि डीएमआरसी अंतिम फैसला करने से पहले लोगों की पसंद, तकनीकी और वित्तीय आधार पर इसकी जांच करेगा। शुरुआत में डीएमआरसी ने दस मेट्रो स्टेशनों का सुझाव देते हुए डीपीआर बनाया था। फिर मार्च 2022 में, इसने पांच मेट्रो स्टेशनों के साथ एक संशोधित डीपीआर दिया गया। 11.56 किलोमीटर लंबे मार्ग की अनुमानित लागत 1794.31 करोड़ रुपये थी। जून 2022 में एनएमआरसी ने देखा कि प्रस्तावित मार्ग अधिक आबादी नहीं है और रूट का कम फायदा होगा। इसलिए डीएमआरसी से उसने इस रूट को संशोधित करने के लिए कहा।


from https://ift.tt/YfgmNsp

0 comments: