Wednesday 21 September 2022

बापू के आश्रम में शराब नीति पर हुआ सिसोदिया से सवाल...जानिए क्या दिया जवाब

अहमदाबाद: गुजरात के लंबे प्रवास पर पहुंचे मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचकर मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और आश्रम को देखा। इसके बाद आश्रम के अंदर ही मनीष सिसोदिया से दिल्ली की शराब नीति को लेकर जब सवाल किया गया तो सिसोदिया ने बीजेपी की तरफ से झूठे आरोप लगाने की बात कही। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोल रही है। बताते चलें कि सिसोदिया शराब नीति को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने साबरमती आश्रम आकर कहा कि बापू से प्रेरणा मिलती है और ये प्रेरणा लड़ने के लिए प्रेरित करती है। मनीष सिसोदिया अगले छह दिन तक 'बस अब परिवर्तन चाहिए' यात्रा के जरिए उत्तर गुजरात के तमाम जिलों का भ्रमण करेंगे। सिसोदिया इस दौरान लोगों से संवाद भी करेंगे और लोगों से मिलकर परेशानी को भी समझेंगे। विजिटर बुक में लिखा ये संदेश दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा, 'साबरमती आश्रम में जब भी आता हूं, पूज्य बापू की उपस्थिति की प्रेरणा और ऊर्जा को यहां अनुभव करता हूं। उसे शब्दों में बयां करना असंभव है, लेकिन यहां आकर हमेशा समाज की शिक्षा और स्वास्थ्य, रोजगार की दिशा में काम करने की प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलता है। बापू के दिखाए मार्ग पर चलकर ही भारत दुनिया का नंबर एक राष्ट्र बनेगा। जय हिंद!' इससे पहले सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम और मॉडल की तारीफ की। 15 सीटों पर फोकस सिसोदिया अपनी यात्रा में पांच जिलों की 15 सीटों पर फोकस करेंगे। सिसोदिया छह दिवस के प्रवास में बनासकांठा, मेहसाणा, पाटन और अहमदाबाद को कवर करेंगे। गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अब तक 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की सूरत में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का भी वादा किया। (अहमदाबाद से अचलेंद्र कटियार से मिले इनपुट के साथ)


from https://ift.tt/YgSexZz

0 comments: