Sunday, 18 September 2022

हम इस्लामिक देश है, शॉर्ट्स पहनकर क्यों खेल रहीं लड़कियां, पाकिस्तानी पत्रकार का घटिया सवाल

नई दिल्ली: पाकिस्तानी महिला फुटबॉल टीम ने नेपाल की राजधानी काठमांडू जाकर यादगार प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी टीम लंबे समय बाद किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेल रही थी और सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) में आठ साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। मालदीव के खिलाफ 7 गोल का जश्न पूरे पाकिस्तान में मनाया गया। मगर मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल ने महिला खिलाड़ियों को शर्मसार कर दिया। पाकिस्तानी रिपोर्टर ने महिला खिलाड़ियों के कपड़ो पर सीधा सवाल उठा दिया। उसने पूछा कि खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलते समय शॉर्ट्स पहने, लेकिन लेगिंग क्यों नहीं। दरअसल, इस रिपोर्टर का ध्यान टूर्नामेंट कवर करने की बजाय खिलाड़ियों के कपड़ों पर फोकस था। रिपोर्टर ने टीम के मैनेजर और अन्य अधिकारियों से पूछा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि हम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि ये लड़कियां शॉर्ट्स क्यों पहन रही हैं, जबकि लेगिंग नहीं।’ इस वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोग खिलाड़ियों के समर्थन में आकर रिपोर्टर की सोच को पिछड़ी बताया। कुछ ने तो यहां तक कह डाला कि अगर रिपोर्टर को खिलाड़ियों को शॉर्ट्स में देखने में परेशानी है, तो उन्हें इस प्रोग्राम को कवर नहीं करना चाहिए। राष्ट्रीय टीम के कोच आदिल रिजकी ने इस सवाल से हैरान होकर कहा कि खेलों में ‘सभी को प्रगतिशील होना चाहिए। जहां तक जर्सी का सवाल है, हमने कभी किसी को रोकने की कोशिश नहीं की, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमारा कंट्रोल नहीं है।’


from https://ift.tt/g3wdzc6

0 comments: