अहमदाबाद: गुजरात के श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट हीरा कंपनी के मालिक सुर्खियों में हैं। उनके परिवार ने अमरेली जिले के अपने पैतृक गांव दुधाला में लगभग 850 परिवार को सोनल पैनल रूफटॉप गिफ्ट किए हैं। इसी के साथ दुधाला देश का पहला ऐसा गांव बन गया है जो बिना किसी सरकारी सब्सिडी के 100 फीसदी सौर ऊर्जा से संचालित होगा। गोविंद ढोलकिया की तरह ही गुजरात के एक और मशहूर हीरा व्यापारी हैं सावजी ढोलकिया जो हर साल दीवाली पर अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। दोनों ही बिजनस टायकून कर्मचारियों के साथ ही वह अपने गांव की सूरत भी बदल रहे हैं। गोविंद ढोलकिया के श्री राम कृष्ण नॉलेज फाउंडेशन (SRKKF) ने सोलर पैनल निर्माता और प्लांट डेवलपर गोल्डी सोलर के साथ पार्टनरशिप कर इस प्रोजेक्ट को अंजाम दिया। प्रोजेक्ट के जरिए पूरे गांव में 232 घरों, दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों में कुल 276.5 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं। गांव में सिर्फ उन्हीं घर में सोलर पैनल नहीं लग पाए जो सालभर से बंद पड़े थे। गांव के विकास को रफ्तार प्रोजेक्ट के तहत गांव में सभी घरों में 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट तक की क्षमता के सोनल पैनल लगाए गए हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गांव की सरपंच सीता सतिया ने बताया कि अब गांव के लगभग हर घर की छत पर सोलर पैनल लग गए हैं। यह एक यादगार पल है जिससे गांव के विकास पर असर पड़ेगा। अब गांव का विकास तेजी से होगा। वहीं इससे गांववालों को भी काफी मदद मिलेगी। सावजी ढोलकिया ने दान किया था हेलीकॉप्टर गोविंद ढोलकिया की तरह ही सूरत के डायमंड किंग सावजी ढोलकिया भी अपने कर्मचारियों और सूरत के लोगों पर दरियादिली दिखाने के लिए मशहूर हैं। इसी साल फरवरी महीने में सावजी ढोलकिया ने परिवार से सरप्राइज गिफ्ट के रूप में मिले हेलीकॉप्टर को सूरत में चिकित्सा और अन्य इमरजेंसी के हालात में उपयोग करने के लिए दान कर दिया था। इस हेलीकॉप्टर की कीमत 50 करोड़ रुपये तक है। सावजी ढोलकिया ने तब बताया था कि उन्हें नहीं पता था कि उनका परिवार इतना बड़ा सरप्राइज गिफ्ट देने जा रहा है। वह अपने परिवार से उपहार को ठुकरा नहीं सकते थे, इसलिए इसे सामाजिक कामों के लिए उपहार में देने का फैसला किया। अपने खर्चे से गहरा करवाया तालाब साल 2019 में गुजरात सरकार के जलसंचय कार्यक्रम के तहत सावजी ढोलकिया ने अपने गांव दुधाला के तालाब को अपने खर्च पर गहरा करवाने का बीड़ा उठाया था। कार्यक्रम के तहत सरकार गांव के पुराने तालाब को गहरा कर बारिश के पानी को ज्यादा से ज्यादा संग्रह करने पर काम करती है। उस वक्त जब गुजरात के तत्कालीन सीएम विजय रूपाणी तालाब का उद्घाटन करने पहुंचे तो उन्होंने सावजी ढोलकिया के साथ उसी तालाब में स्पीड बोड का लुत्फ भी उठाया था। कर्मचारियों को गिफ्ट कर चुके हैं कार, जूलरी और फ्लैट सावजी ढोलकिया अपनी कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देते हैं। वह कर्मचारियों को 500 कारों, 471 ज्वेलरी सेट और दो बेडरूम वाले 280 फ्लैट देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। सावजी ढोलकिया की कंपनी में कुल मिलाकर 5,500 कर्मचारी हैं और कंपनी का सालाना टर्नओवर 6000 करोड़ रुपये से अधिक है।
from https://ift.tt/4QR0IyN
0 comments: