Friday 16 September 2022

दिल्ली में अखिलेश और आजम खान की मुलाकात, लखनऊ तक सियासत में हलचल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर विधायक से मुलाकात की। दिल्ली के ओखला में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अखिलेश यादव वर्ष 2024 को लेकर अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। इस क्रम में पिछले दिनों उनकी प्रयागराज हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए जावेद अहमद पंप से मुलाकात की बात सामने आई थी। वहीं, अब आजम खान को साधकर अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कोशिश करते अखिलेश यादव दिख रहे हैं। ऐसे में पार्टी से नाराज चल रहे आजम खान को साधने की कोशिश को देखा जा रहा है। इसको लेकर यूपी की सियासत में भी हलचल दिख रही है। अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद ट्वीट की इसकी जानकारी दी। ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि आजम खान से आज मुलाकात हुई। उनका कुशलक्षेप जाना। उनकी अच्छी सेहत के लिए हमारी दुआएं हैं। अखिलेश यादव और आजम की मुलाकात के दौरान उनकी पत्नी तंजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। यह मुलाकात आजम खान के ओखला स्थित फ्लैट पर हुई। इससे पहले आजम यूपी भवन में ठहरे हुए थे। पिछले दिनों उन्हें तबियत खराब होने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब एक घंटे चली मुलाकात दिल्ली के ओखला स्थित अब्दुल फजल रोड के डी ब्लॉक में आजम खान का फ्लैट है। इसी फ्लैट पर अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात हुई है। पिछले रविवार को आजम खान यूपी भवन आए थे। वहां मंगलवार को उनकी तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। इसके बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्‌टी मिली थी। अब शुक्रवार को उनका हालचाल जानने अखिलेश यादव पहुंचे हैं। मुलाकात के दौरान की तस्वीर सामने आई है। इसमें अखिलेश यादव और अब्दुल्ला आजम एक साथ बैठे दिख रहे हैं। अखिलेश यादव की दूसरी तरफ तंजीन फात्मा दिख रही हैं। इसके बाद आजम खान दिख रहे हैं। यह तस्वीर दोनों नेताओं के बीच की दूरी को प्रदर्शित कर रही है। तस्वीर में आजम बीमार दिख रहे हैं। इनके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच दूरी अभी भी तो नहीं तस्वीर मीडिया में आने के बाद यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने जब पिछली बार सर गंगा राम अस्पताल में जाकर आजम खान से मुलाकात की थी तो तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें आजम खान और अखिलेश यादव बात करते दिख रहे थे। भले आजम बेड पर थे, अखिलेश यादव की तरफ मुखातिब थे। लेकिन, अब जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दोनों नेता एक सोफे पर बैठे हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच की दूरी दिख रही है। इसे राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने नजरिए से पेश कर रहे हैं। वैसे, अखिलेश यादव अपने कोर वोट बैंक मुस्लिम+यादव को साधने के लिए अभी हर प्रकार का प्रयास कर रहे हैं। अखिलेश यादव के नेतृत्व में 28 और 29 सितंबर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी का राज्य और राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की रूपरेखा तय होगी। इस कार्यक्रम में भी अखिलेश आजम खान की उपस्थिति चाहते हैं। इससे वे अपने वोट बैंक को बड़ा संदेश देने में कामयाब हो सकते हैं।


from https://ift.tt/jucTBH4

0 comments: