दुबई: की तरफ से भारतीय मूल के सज्जाद अली बट को समर प्रमोशन में एक लाख दिरहम का पुरस्कार दिया गया है। सज्जाद बट इस पुरस्कार के नौंवे सत्र के विजेता बने हैं। उन्हें यह पुरस्कार दुबई सरकार के अधिकारियों और मीडिया की मौजूदगी में दिया गया। इसके साथ ही कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। सज्जाद अली बट, दुबई में नौकरी करते हैं और हर महीने अपने घर करीब दो हजार दिरहम भेजते हैं। नेपाल और पाकिस्तान के भी अल अंसारी एक्सचेंज ब्रांच में सज्जाद अली ने 2,327 दिरहम जमा करवाए थे। यह रकम भारतीय रुपयों में करीब 51 हजार है। इसके बाद वह इस ड्रॉ के योग्य बन गए। उन्हें ड्रॉ में एक लाख दिरहम दिए गए हैं और यह रकम भारतीय रुपयों में करीब दो करोड़ 17 लाख से कुछ ज्यादा है। सज्जाद के अलावा यमन के साबरी अलोजाइबी को मर्सीडीज बेंज, नेपाल के जुनैद अहमद और पाकिस्तान के केशर हम बहादुरी कारकी को आधा-आधा किलोग्राम सोना दिया गया है। बट बने नौंवें लखपति अल अंसारी एक्सचेंज के सीओओ अली अल नजर ने कहा कि उन्हें हर साल होने वाले इस कार्यक्रम को एक बार और सफल तरीके से आयोजित करके खुशी और गर्व का अहसास हो रहा है। नजर ने सज्जद अली बट को नौंवा लखपति बनने पर बधाई दी है। साथ ही दूसरे विजेताओं को भी शुभकामनाएं दीं। इन पुरस्कारों को नजर ने ग्राहकों के प्रति समर्पित सेवा भाव का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वह देश में मौजूद उनके ग्राहकों की सेवा के लिए इसी तरह से उन्हें सम्मानित करते रहेंगे। जब एक भारतीय ने जीता था घर अल अंसारी एक्सचेंज ने आईफोन 12 भी 13 लोगों को दिया जो कि कंपनी के साप्ताहिक लकी ड्रॉ का हिस्सा था। इसके अलावा आठ चुने हुए कस्टमर्स को 95,000 दिरहम का पुरस्कार दिया गया है। इन आठ विजेताओं में दो भारतीय, दो फिलीपींस, एक मोरक्को, एक यूएई के, एक पाकिस्तान और एक फिलीस्तीन के हैं। साल 2019 में एक भारतीय इसी लकी ड्रॉ में एक घर जीता था जिसकी कीमत 40 लाख दिरहम थी। डॉनसन माइकल को शारजहां में एक आलिशान घर मिला था जिसे उन्होंने अपना ड्रीम हाउस करार दिया था।
from https://ift.tt/zVqIRlE
0 comments: