Wednesday, 28 September 2022

लड़कियां, ड्रग्स, शराब... दुबई में फिर खुलने जा रहा अय्याशी का सबसे बड़ा अड्डा, 4 लाख रुपए का एक दिन का टिकट

अबू धाबी : दुनियाभर में 'कुख्यात' सेक्स आइलैंड रिसॉर्ट दोबारा शुरू हो रहा है लेकिन इस बार इसकी टिकट के दाम बेहद ज्यादा हैं। आयोजकों ने दुबई में अपने विजिटर्स को करीब 100 लड़कियां, एडल्ट एक्टिविटी और अनलिमिटेड ड्रग्स-एल्कोहल देने का वादा किया है। इस 'बदनाम' रिसॉर्ट के इवेंट में आने के लिए विजिटर्स को 5 हजार डॉलर प्रति दिन खर्च करने होंगे। इस पैकेज के तहत विजिटर एक दिन में दो लड़कियों के साथ सेक्स और नेकेड स्काई डाइविंग, यॉट पार्टी जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजकों का वादा है कि इस आइलैंड पर विजिटर्स को दिल खोलकर एल्कोहल और ड्रग्स लेने की भी अनुमति होगी। द सन की खबर के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में एल्कोहल को लेकर सख्त कानून हैं और ड्रग्स पर जीरो-टॉलेरेंस की नीति का पालन किया जाता है। अगले महीने 7 से 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस इवेंट में हर टिकट होल्डर दो लड़कियों के साथ सेक्स कर सकेगा। अय्याशी के इस अड्डे पर आने वाले रईस मेहमानों को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से रिसॉर्ट पर ले जाया जाएगा। महंगी टिकट में क्या-क्या सुविधाएं? रिसॉर्ट की महंगी टिकट में खाना, पीना, वाई-फाई, एयर-कंडीशंड कमरे शामिल होते हैं। इतना ही नहीं टिकट में एचआईवी और एसटीडी टेस्टिंग भी शामिल है। इवेंट की वेबसाइट पर लिखा है कि यहां आने वाली हर महिला का टेस्ट हो चुका है और वह हर तरह के यौन रोगों से मुक्त है। इवेंट में लोगों को 'फाइव स्टार मील' की सुविधा भी मिलेगी जिसे प्रोफेश्नल शेफ तैयार करते हैं। सेक्स आइलैंड पर मिलने वाली दूसरी सुविधाओं की बात करें तो वॉलीबॉल कोर्ट, दो स्विमिंग पूल और कॉन्सर्ट हॉल भी इसमें शामिल है। दुनियाभर से आते हैं लोग सेक्स आइलैंड के इवेंट में दुनियाभर से लोग हिस्सा लेते हैं। न्यूयॉर्क थॉमस का कहना है, 'लाजवाब यात्रा, कभी न भूलने वाली यादें। मैं अगले साल जरूर वापस आऊंगा।' टेक्सास के कैनर ने कहा कि वह अपनी बैचलर पार्टी के लिए यहां आए थे उन्होंने 'फाइव स्टार सर्विस और फाइव स्टार गर्ल्स' की तारीफ की। लंदन के जमाल का कहना है कि सेक्स आइलैंड 'निश्चित रूप से मेरे जीवन के सबसे यादगार अनुभवों में से एक के रूप में नीचे जाएगा'।


from https://ift.tt/fn9z7A0

Related Posts:

0 comments: