एडिलेड: विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप से पहले तक फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्हें टीम से बाहर करने की मांग होने लगी थी। लेकिन एशिया कप से विराट का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। फिर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी अच्छी पारी खेली। अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में विराट कोहली को पुराना रूप देखने को मिल रहा है।
4 मैच में तीसरी फिफ्टी
भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में चौथा मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। भारतीय टीम को शुरुआत में ही झटका लग गया। कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने क्रीज पर आकर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने शुरुआत में अटैक किया। फिर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने उठा ली। इस दौरान विराट ने एक छोर संभाल कर रहा।महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 पारी में विराट कोहली के 1065 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 88.75 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेल जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। 2007 से 2014 के बीच वर्ल्ड कप में खेलने जयवर्धने के बल्ले से 31 पारियों में 39 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन निकले हैं। 965 रनों के साथ क्रिस गेल तीसरे और 921 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।अंत तक नहीं हुए आउट
विराट कोहली को अंत तक बांग्लादेशी गेंदबाज आउट नहीं कर पाए। उन्होंने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। इस पारी में 8 चौके और एक छक्का शामिल था। भारत ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए। विराट के अलावा केएल राहुल के बल्ले से भी 50 रनों की पारी निकली।from https://ift.tt/sln8U42
0 comments: