Wednesday, 2 November 2022

केएल राहुल ने एक ही ओवर में पलटा मैच का रुख, वाइड-नो फेंकने लगा बांग्लादेशी गेंदबाज

एडिलेड: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में फॉर्म से जूझ रहे थे। टूर्नामेंट के पहले तीनों मैचों में उनका बल्ला शांत था। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले रहे थे। उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी मौका दिया। इस मैच में राहुल के बल्ले से तूफानी पारी निकली।

शोरफुल इस्लाम की कर दी कुटाई

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 52 रन ही था। बांग्लादेश के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी कर रहे थे। राहुल 31 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्हें 9वीं ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक मिली। राहुल ने इस गेंद पर छक्का जड़ दिया। अंपायर ने इसे नो बॉल दिया। अगली गेंद शोरफुल इस्लाम ने काफी बाहर फेंकी और इसे अंपायर ने वाइड करार दिया। राहुल ने फिर फ्री हिट को डीप पॉइंट पर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। इस ओवर में भारत को 24 रन मिले। और टीम का स्कोर 9 ओवर में 76 रन हो गया।

31 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

केएल राहुल ने 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर दो रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह इस टूर्नामेंट में उनकी पहली फिफ्टी है। हालांकि अगली ही गेंद पर शाकिब अल हसन का शिकार बन गए। राहुल के बल्ले से 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी निकली। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी संभाली और फिर गति को भी तेज किया।

भारत ने बनाए 184 रन

भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए। राहुल के अलावा निकले। बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों की जरूरत है। इस मैच को जीतने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगी।


from https://ift.tt/TbFDiQr

Related Posts:

0 comments: