चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह राइट हैंड पप्पलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से पप्पलप्रीत को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अमृतपाल सिंह की प्लानिंग को लेकर असली मास्टरमाइंड कहे जाने वाले पप्पलप्रीत के सीने में कई राज दफन हैं। माना जाता है कि अमृतपाल सिंह के भगौड़ा घोषित किए जाने के बाद सारी चीजें प्लानिंग करने में पप्पलप्रीत का बड़ा हाथ रहा है। वहीं अब सबसे खास साथी के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल सिंह के लिए पुलिस से ज्यादा दिन बच पाना आसान नहीं होगा।
सीसीटीवी में साथ दिखे थे अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत
पप्पलप्रीत और अमृतपाल सिंह को आखिरी बार होशियारपुर में देखा गया था। यहां एक गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज में पप्पलप्रीत नजर आया था। बताया जाता है कि यहां एक महिला से उसने किसी गांव का रास्ता पूछा था। यह भी माना जा रहा है कि होशियारपुर में ही अमृतपाल और पप्पलप्रीत अलग हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक पप्पलप्रीत ने अपने परिवार से संपर्क साधा और इसके बाद पुलिस को उसके होशियारपुर में ही होने का इनपुट मिला। पंजाब पुलिस और काउंटर इंटलिजेंस टीम की कार्रवाई में पप्पलप्रीत को होशियारपुर से दबोच लिया गया। अब उससे पूछताछ के जरिए अमृतपाल पर भी पुलिस चौतरफा शिकंजा कसने की तैयारी में है। पप्पलप्रीत वह आखिरी कड़ी है, जो अमृतपाल तक पहुंचने में काफी मददगार हो सकती है।अब जल्द हो सकती है अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी
पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि अब जल्द ही अमृतपाल सिंह भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है। क्योंकि पप्पलप्रीत ही वो शख्स बताया जाता है जो कि अमृतपाल सिंह के हर काम में हाथ बंटाता था। बीती 18 मार्च को की गई पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद पप्पलप्रीत ही वो मुख्य साथी था जिसने कि अमृतपाल को भगाने में सबसे ज्यादा मदद की। जिसके बाद कई ऐसे फुटेज और फोटो सामने आई थीं जिसमें कि अमृतपाल सिंह भेष बदल-बदलकर फरारी काटता दिखाई पड़ा।from https://ift.tt/WC3sIZB
0 comments: