Friday, 3 February 2023

गौतम अडानी विवाद पर मोदी सरकार की आ गई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

नई दिल्ली: अडानी समूह पर अमेरिका स्थित रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के रिपोर्ट से केंद्र सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है। इस मामले को लेकर संसद में विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी को घेर रही है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार कि इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि बजट सत्र की कार्यवाही अडानी पर जारी रिपोर्ट को लेकर लगातार बाधित हो रही है। शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पाई और सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जोशी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और विपक्ष इस मुद्दे को इसलिए उठा रहा है, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। संसद में पत्रकारों से बात करते हुए, अदानी समूह के मुद्दे पर सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, सरकार का इससे (अदानी समूह के मुद्दे) कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष सदन को बाधित कर रहा है क्योंकि उसके पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल अडानी मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है।


from https://ift.tt/aLuKDBc

Related Posts:

0 comments: