Wednesday, 22 February 2023

दलित की शादी के मंडप में Bageshwar Maharaj के तमंचेबाज भाई ने की थी फायरिंग, नए वीडियो में गोली चलाता दिखा

छतरपुरः के सरकार के भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम ने 11 फरवरी को दलित की शादी में फायरिंग भी की थी। घटना के कुछ नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह तमंचे से फायरिंग करता दिख रहा है। शालिग्राम के इससे पहले भी वीडियो वायरल हुए थे। इनमें वह हाथों में कट्टा लिए नजर आया था, लेकिन फायरिंग की बात सामने नहीं आई थी। ताजा वीडियो से गोली चलाने की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने पहले के वीडियो के आधार पर शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन उसमें हथियार संबंधी धाराएं नहीं लगाई गई हैं।मामला 11 फरवरी का है जब बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें शालिग्राम एक परिवार को धमकियां देते और युवक के साथ मारपीट करता दिखा था। इस दौरान मुंह में सिगरेट और हाथों में कट्टा लिए शालिग्राम का वीडियो खूब वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि अहिरवार परिवार ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने से इनकार कर दिया था। इससे आक्रोशित शालिग्राम शादी के मंडप में पहुंच गया था। उसने दलित परिवार के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित राम असरे अहिरवार ने फेसबुक पर इसका वीडियो पोस्ट किया था। इस मामले में 21 फरवरी को पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।शालिग्राम अक्सर धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचनों में भी दिखाई देता है। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाई का बचाव करने से इनकार कर दिया। मंगलवार शाम को एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि वे हिंदू धर्म के काम में लगे हैं और इन घटनाओं से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि जो जैसा करेगा, वैसा भुगतेगा।


from https://ift.tt/9utCKYQ

0 comments: