Monday, 20 February 2023

इमरान पर शहबाज सरकार बड़ा प्रहार, आज लाहौर में अरेस्‍ट करने की तैयारी, पाकिस्‍तान में सियासी बवाल

लाहौर: पाकिस्‍तान के आर्थिक संकट के बीच ही राजनीतिक अफरा-तफरी भी बढ़ती जा रही है। देश की फेडरल जांच एजेंसी ने अब फैसला किया है कि वह प्रतिबंधित फंडिंग के केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करेगी। यह फैसला निश्चित तौर पर इमरान के लिए बड़ा झटका है। सूत्रों के हवाले से पाकिस्‍तान की मीडिया ने बताया है कि इमरान को लाहौर पुलिस की मदद से एफआईए गिरफ्तार करेगी। इमरान के लाहौर स्थित निवास के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम जमा है। 17 फरवरी को भी पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच गई थी। चार लोगों की टीम रेडी सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि चार सदस्‍यों की एक टीम तैयार की गई है जो इमरान को गिरफ्तार करेगी। जबकि एफआईए के डीजी के पास अरेस्‍ट की मंजूरी के लिए एक समरी रिपोर्ट भेज दी गई है। दो फरवरी को इस्‍लामाबाद हाइट कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था जो इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्‍यों की तरफ से दायर की गई थी। इस याचिका में चुनाव आयोग के फंडिंग केस में दिए गए फैसले का विरोध किया गया था। मांग की गई थी कि आयोग के इस फैसले को रद्द कर दिया जाए।चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि पीएम इमरान खान ने पार्टी के प्रतिबंधित फंडिंग केस में गलत जानकारी दी है। आयोग का कहना था कि पार्टी को बिजनेस टायकून आरिफ नकवी और 34 विदेशी नागरिकों से भारी फंड मिला है। आयोग का कहना था कि ये फंड राजनीतिक पार्टी कानून की धारा 6 का उल्‍लंघन हैं। विदेशी फंड हासिल करने का आरोप यह बात गौर करने वाली है कि जांच एजेंसी ने इमरान के साथ ही 10 और सदस्‍यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी पर विदेशी फंड हासिल करने का आरोप है। यह केस एफआईए की कारपोरेट बैंकिंग सर्कल की तरफ से दायर किया गया था। केस की एफआईआर में कहा गया है कि आरोप जिसमें पूर्व पीएम भी शामिल हैं, उन सभी ने विदेशी विनिमय कानून को तोड़ा है। सभी चिन्हित व्‍यक्तियों को प्राइवेट बैंक अकाउंट से फायदा उठाने का आरोपी माना गया था।


from https://ift.tt/RTSrNF0

0 comments: