Friday, 24 February 2023

इजरायल ने बनाया टैंकों का 'बाप', खतरनाक हथियारों से लैस मर्कावा बनेगा दुश्‍मन का काल!

तेल अवीव: इजरायल वह देश है जिसकी डिफेंस टेक्‍नोलॉजी का लोहा दुनिया मानती है। इस देश ने अब एक ऐसा टैंक तैयार कर लिया है जो अमेरिका और यूरोप पर भारी पड़ने वाला है। यूरोप और अमेरिका के टैंक सन् 1970 के जमाने की डिजाइन पर बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इजरायल का यह नया टैंक इन पुराने पड़े चुके हथियारों पर भारी पड़ेगा। इस नए टैंक के साथ ही इजरायल डिफेंस टेक्‍नोलॉजी के लिहाज से कहीं ज्‍यादा आगे निकल गया है। इस नए इजरायली टैंक का नाम मर्कवा है और इसे टैंक टेक्‍नोलॉजी का 'बाप' करार दिया जा रहा है।रूस का टैंक भी पीछे रक्षा विशेषज्ञ इसे पुराने इजरायली टैंकों की तुलना में कहीं ज्‍यादा एडवांस्‍ड करार दे रहे हैं। इस टैंक में ऐसे मॉर्डन और इंटीग्रेटेड हथियार हैं, जिसकी वजह से यह दुश्‍मन पर भारी पड़ेगा। साथ ही ऑपरेशनल क्षमता और इसका 360 डिग्री एक्टिव डिफेंस सिस्‍टम इसे काफी ताकतवर बनाता है। इन खूबियों की वजह से ही इजरायली टैंक अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे है। यहां तक कि रूस का नया टैंक टी-14 अरमाता भी इसके आगे फेल है। मर्कावा का मॉडल नेम बराक है। हिब्रू में बराक का मतलब होता है बिजली। क्‍यों है यह टैंक खास मर्कावा टैंक को इस मकसद के साथ तैयार किया गया है कि यह क्रू की रक्षा कर सके। यही इसका प्राथमिक लक्ष्‍य है और बाद में दुश्‍मन पर हमला करे। मर्कावा का पांचवां संस्‍करण सबसे एडवांस्‍ड है। इसमें रडार सिस्‍टम, ऑप्टिकल वॉर्निंग सिस्‍टम, कैमरा और बाकी सेंसर इसे सुरक्षा के लिहाज से नंबर वन बनाते हैं। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक टैंक के सेंसर और डिजिटल प्रोसेसिंग भी वॉरजोन में बाकी टैंकों और हथियारों के साथ आपस में जुड़े रहते हैं। इस वजह से मर्कवा वी को नेटसेंट्रिक क्षमताओं वाला पहला टैंक बन गया है। यूरोप और अमेरिका से बेहतर इस टैंक को यूरोप और अमेरिका के टैंकों की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका और यूरोप के टैंक पर अगर दुश्‍मन निशाना लगाता है तो क्रू के बचने की कोई संभावना नहीं होती है। जबकि मर्कावा टैंक में ऐसा नहीं है। मर्कावा V की डिजाइन मर्कावा IV की ही तरह है। इसमें चार लोगों का क्रू आसानी से आ सकता है जिसमें ड्राइवर, कमांडर, गनर और लोडर शामिल होते हैं। मर्कावा क्‍यों है खतरनाक हथियार टैंक एक 120 एमएम की बोर गन से लैस है जिसे इजरायल मिलिट्री इंडस्‍ट्रीज ने ही तैयार किया है। इस बंदूक की मदद से ऊंचाई से आने वाले हथियारों को भी ढेर कर सकता है। साथ ही 4000 मीटर तक रक्षा करने वाला कवच भी इसमें दिया गया है। इसमें जो दूसरा सबसे ताकतवर हथियार है वह है 7.62 एमएम की मशीन गन और एक 7.62 एमएम की ही मशीन गन को दांये तरफ फिट किया गया है। वॉरजोन का 3डी व्‍यू नया मर्कावा 5 को डे/नाइट कैमरा से लैस है। इसकी वजह से टैंक को हर सेकेंड चारों ओर का 360 डिग्री नजारा पेश करता है। टैंक कमांडर के पास एक डिजिटल हेलमेट होता है जो वॉरजोन का 3डी व्‍यू देता है। साथ ही सभी आंकड़ों को इकट्ठा करता है ताकि युद्ध को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। यह हेलमेट टारगेट के बारे में सभी जानकारियां मुहैया कराता है। साथ ही यह भी बताता है कि कौन सा हथियार कब प्रयोग करता है और साथ ही टैंक को हुए नुकसान की भी जानकारी देता है। टैंक में नए सेंसर्स भी शामिल हैं। इन सेंसर्स की वजह से टैंक पूरी ताकत के साथ अपने टारगेट्स को निशाना बनाता है। साथ ही इसमें इलेक्‍ट्रॉनिक वॉर इक्विपमेंट्स भी दिए गए हैं।


from https://ift.tt/nxNV2FJ

0 comments: