केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर बुखार से पीड़ित हैं, जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं। टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए आज हर हाल में जीतना होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम सूत्रों के अनुसार हरमनप्रीत, पूजा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव बुधवार को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय अस्पताल गईं। चिकित्सा टीम अभी स्थिति पर नजर रखे हुए है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय कप्तान कुछ घंटों में शुरू होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं।इस बीच प्रतियोगिता की तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बार खिताबी मुकाबला खेला गया था। फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी। उसके पास आज उस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है। लेकिन इससे ठीक पहले दो खिलाड़ियों के अनफिट होने से टीम इंडिया के सपनों को झटका लग सकता है।दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रलिया एक मजबूत टीम है। लेकिन भारत उन्हें हराने का दम रखता है। प्रतियोगिता में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पसंदीदा है। विशेष रूप से महिला टी20 विश्व कप मैचों में भारत पर 3-2 से बढ़त भी है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल बर्मिंघम में एमसीजी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में 2020 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को हरा चुका है। ऋचा ने कहा, ‘लेकिन भारत एकमात्र ऐसी टीम भी है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 के बाद से दो बार हार चुका है। लेकिन हां, वे एक मजबूत टीम हैं लेकिन हम उन्हें हरा भी सकते हैं।
from https://ift.tt/vgQM7hJ
0 comments: