नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव यानी एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव होंगे। दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। दिल्ली के तीनों नगर निगम के एक होने के बाद पहली बार चुनाव होगा। इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव में लोगों की मदद के लिए मोबाइल ऐप जारी किया है। इस ऐप की मदद से मतदाता वोटर लिस्ट में अपने नाम से लेकर बूथ स्तर की कई जानकारी हासिल कर पाएंगे। वोटर लिस्ट के साथ कर सकेंगे ये काम दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 'Delhi Election' ऐप जारी किया है। इस ऐप को मतदाता गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इस ऐप की मदद से मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के साथ वोटर एप्लीकेशन का स्टेट्स भी देख सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल ऐप से अपने वार्ड और विधानसभा की कई जानकारी मिलेगी। आप अपने एरिया के बीएलओ और चुनाव अधिकारी के बारे में भी जान सकते हैं। कैसे डाउनलोड करें ऐप?दिल्ली इलेक्शन ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके साथ ही आपके फोन में गूगल मैप होना जरूरी है। ऐप को चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होना जरूरी है। ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर 'Delhi Election' सर्च करना पड़ेगा। इसके बाद इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए। कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम?सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Delhi Election ओपन करें। इसके बाद Search in Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र को चुनना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सर्च पर क्लिक करें। आपका नाम वोटर लिस्ट में दिख जाएगा। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तो आप Search By EPIC No पर क्लिक करें यहां अपने पहचान पत्र का नंबर डालें और राज्य चुनकर कैप्चा कोच डालकर सर्च करें। बिना ऐप के ऐसे चेक करें अपना नाम? आप ब्राउजर से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए ceodelhi.gov.in पर जाएं। यहां Electoral Services वाले पेज पर Check Your name in Electoral Roll ऑप्शन चुनें। आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां आप अपने नाम और EPIC No की मदद से अपना नाम चेक कर पाएंगे। आप व्यू डिटेल में जाकर पोलिंग बूथ स्टेशन और वार्ड की जानकारी भी ले सकते हैं। ये काम आप वोटर हेल्पलाइन ऐप में भी कर सकते हैं।
from https://ift.tt/dUo8jEv
0 comments: