Wednesday, 2 November 2022

सोने में आज भी आया उछाल, चांदी में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या हैं कीमतें

नई दिल्ली : सोने की कीमतों () में बुधवार को बढ़त देखी गई है। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव बुधवार शाम 155 रुपये बढ़कर 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। इसके अलावा सोने का हाजिर भाव मुंबई में 52,315 रुपये, अहमदाबाद में 52,370 रुपये, बेंगलुरु में 52,310 रुपये, चेन्नई में 52,330 रुपये और हैदराबाद में 52,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, घरेलू वायदा बाजार में भी बुधवार को सोने में तेजी देखने को मिली। बुधवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना 0.47 फीसदी या 238 रुपये के उछाल के साथ 50,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। चांदी के हाजिर भाव में गिरावट सोने से इतर चांदी के हाजिर भाव में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में बुधवार शाम चांदी की हाजिर कीमत 465 रुपये की गिरावट के साथ 60,490 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं, अहमदाबाद में इस समय चांदी 60,360 रुपये, बेंगलुरु में 60,550 रुपये, चेन्नई में 60,400 रुपये, हैदराबाद में 60,400 रुपये, जयपुर में 60,455 रुपये और मुंबई में 60,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। उधर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों () में बुधवार शाम तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर बुधवार शाम 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी 2.24 फीसदी या 140 रुपये की उछाल के साथ 58,986 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। सोने का वैश्विक भाव वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार शाम सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में उछाल देखने को मिला। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार सुबह 0.56 फीसद या 9.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1659 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.42 फीसद या 6.98 डॉलर के उछाल के साथ 1654.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। चांदी का वैश्विक भाव चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो बुधवार शाम इसकी भी हाजिर व वायदा कीमतों में तेजी दिखाई दी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.24 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 19.72 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.28 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 19.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।


from https://ift.tt/orAVQde

0 comments: