Wednesday, 8 March 2023

खूब उड़े गुलाल, बरसे रंग, देखिए कैसे मनी ऑफिस वाली होली

नई दिल्ली: होली पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया है। सोसाइटी से लेकर घरों तक सभी जगह जमकर गुलाल और रंग उड़ाए जा रहे हैं। ऑफिसों में भी लोगों ने खूब होली (Holi Festival Celebration In Office) खेली है। होली की पार्टी के बीच लोगों ने एक-दूसरे को खूब रंग लगाए। ओला के सीईओ (CEO) भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने भी ऑफिस की फोटो और वीडियो ट्विट किए हैं। इसमें ओला के ऑफिस (Holi Festival Celebration) में लोग जमकर होली खेलते दिख रहे हैं। ओला (OLA) के अलावा कई और कंपनियों के ऑफिस में भी खूब होली खेली गई है।

देखिए ओला के ऑफिस में होली के रंग

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने फोटो और वीडियो ट्विट किए हैं। इसमें ओला के कर्मचारी एक-दूसरे को खूब रंग लगाते दिख रहे हैं। ऑफिस में होली के गाने भी बज रहे हैं। सभी होली के जश्न में डूबे हुए हैं। भाविश ने ट्विट में लिखा है कि आज मुंबई में और ऑफिस में ओला टीम के साथ होली खेलते हुए याद आ रही है। हमारे कार्यालय में होली एक वार्षिक परंपरा है।

इन ऑफिसों में भी खूब उड़े रंग

ओला के साथ ही कई ऑफिसों में होली खेली गई। सभी ने होली की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। लोगों ने ऑफिस में होली खेलते हुए फोटो ट्विट भी की हैं। होली के जश्न की तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी। पिछले वर्षों में कोरोना महामारी के चलते लोग होली मना नहीं पाए थे। इस बार लोगों ने जमकर होली खेलने का पहले से ही प्लान बनाया था। ऑफिस के साथ सोसाइटी और घरों में भी लोगों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया और धमाला मचाया।


from https://ift.tt/iN1CSua

Related Posts:

0 comments: