Wednesday, 14 January 2026

सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,720 के करीब, आखिर क्यों शेयर बाजार में मची तबाही?

Share Market Fall Today: बुधवार को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव रहा देखा गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 450 अंकों से ज्यादा गिरने के बाद 53.88 अंक टूटकर 83,573.11 पर आ गया, जबकि निफ्टी 16.55 अंक गिरकर 25,719.25 पर कारोबार करता दिख. फिलहाल बाजार की दिशा वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर रहेगी. आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट कुछ मुख्य वजहों से देखने को मिली है.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/C6eAH2P

0 comments: