Sunday, 11 January 2026

अप्सरा सी सजी हीरोइन, मंदिर में देखते ही सादगी की मूरत पर फिदा हुए अक्षय कुमार, अमर हो गया अल्का याग्निक का गीत

अल्का याग्निक ने बॉलीवुड को कई कालजयी गीत दिए हैं. अल्का याग्निक और अभिजीत का गाना ‘वादा रहा सनम’ एक ऐसी ही रचना है. अक्षय कुमार और आयशा जुल्का पर फिल्माया गीत उस दौर के सबसे रोमांटिक गानों में से एक था. इस गाने में आयशा जुल्का सफेद कपड़ो में सजी स्वर्ग से उतरी अप्सरा सी लग रही हैं. अल्का याग्निक और अभिजीत भट्टाचार्य का गाना आशिकों के दिलों में अमर हो गया. ये गाना 1992 में आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ का है. इस फिल्म में आयशा जुल्का, अक्षय कुमार, सबीहा, दीपक तिजोरी ने लीड रोल अदा किया था.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/L82J9cV

0 comments: