हिंदी फिल्मों की सफलता के पीछे गानों का बड़ा हाथ रहा है. दिग्गज गीतकार समीर अंजान ने कई गाने दिए हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. ये एवरग्रीन गाने दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. ऐसा ही एक गाना जीता था जिसके लिए… ये गाना ‘दिलवाले’ का ये जिसमें अजय देवगन, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी ने अहम किरदार अदा किया था. ये फिल्म 1994 में आई थी और 32 साल से ये गाना लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने का किस्सा सुनाते हुए गीतकार समीर अंजान ने बताया था कि इसे बनाते हुए वो भावुक हो गए थे. जब वो गाने की सेटिंग के लिए बैठे थे, मतलब गाने में धुन देने बैठे थे तो लाइट चली गई थी. इस गाने का म्यूजिक मोमबत्ती की रोशनी में की गई थी और इसे कंपोज करते हुए नदीम-श्रवण इतने भावुक हो गए थे कि वो रोने लगे थे. दोनों ने रोते-रोते गाना कंपोज किया था.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/7BEvJ9S
Home
बॉलीवुड Latest News
बॉलीवुड News
बॉलीवुड News in Hindi
BOLLYBOOD
मोमबत्ती की रोशनी में बना गाना, कंपोजर ने बिलखते-बिलखते किया कंपोज, अधूरे इश्क के दर्द में कलटने लगे थे लोग
0 comments: