Saturday, 17 January 2026

अमेरिकी सांसदों का ट्रंप पर दबाव! भारत की दालों पर टैरिफ कम करने की मांग

अमेरिकी सांसदों ने भारत से दालों पर 30% टैरिफ हटाने की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को पत्र लिखकर कहा कि भारत के साथ होने वाले किसी भी ट्रेड डील में पल्स क्रॉप्स के लिए अनुकूल शर्तें रखी जाएं. सांसदों के अनुसार, नॉर्थ डकोटा और मोंटाना अमेरिका के बड़े दाल उत्पादक राज्य हैं, जबकि भारत इनका सबसे बड़ा उपभोक्ता है. भारत ने पिछले साल येलो पीज़ पर 30% आयात शुल्क लगाया था, जिससे अमेरिकी किसानों को भारत में अपने उत्पाद बेचने में परेशानी आई.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/mPr7neW

0 comments: