Thursday, 22 January 2026

रॉबर्ट कियोसाकी का दावा 2026 में $200 प्रति औंस तक पहुंचेगी, क्या अभी भी है खरीदारी का मौका?

रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि मौजूदा हालात में चांदी, सोने से बेहतर निवेश है और इसकी कीमत 2026 तक 200 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. COMEX पर चांदी करीब 1.2% बढ़कर 94 डॉलर के ऊपर पहुंची है. भले ही कुछ जियो-पॉलिटिकल तनाव कम हुए हों, लेकिन फेड पर दबाव, कमजोर अमेरिकी आंकड़े और जापानी बॉन्ड में बिकवाली से अनिश्चितता बनी हुई है. इसी वजह से निवेशकों का रुझान सेफ-हेवन की ओर है और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास बनी हुई हैं.

from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/QeP0CLY

0 comments: