Maruti Suzuki ने 28 जनवरी को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4% बढ़कर 3,794 करोड़ रुपये पहुंच गया, हालांकि इसमें 593.9 करोड़ रुपये का वन-टाइम एक्सेप्शनल आइटम शामिल है जो नए श्रम कानूनों से जुड़ा है. वहीं, ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 29% की मजबूत बढ़त के साथ 49,891.5 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार अनुमानों से भी बेहतर रहा और पिछली साल की समान तिमाही के 38,752.3 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/ci7y1Fw
Home
मनी Latest News
मनी News
मनी News in Hindi
MONEY
Maruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4% बढ़कर ₹3,794 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू में 29% की छलांग
0 comments: