Friday, 9 January 2026

ढाई साल में तैयार हुआ म्यूजिक, श्रेया घोषाल ने गाया ऐसा सुपरहिट 'बेदर्द' गाना, मैसिव हिट हुई मूवी, जीते 62 अवॉर्ड

Bollywood Most Ill Famed Hit Movie : बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों की पहचान उनके म्यूजिक से ही होती है. 90 के दशक में म्यूजिक फिल्मों का दौर रहा. 2000 के दशक में भी म्यूजिकल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया. इसी बीच एक ऐसी फिल्म आई जिसमें शास्त्रीय संगीत से सजे गाने थे. राग पर आधारित सॉन्ग थे. इन गीतों में एक खास किस्म का ठहराव था. गानों के बोल तो दिल को चीरने वाले थे. इस फिल्म का म्यूजिक ढाई साल में तैयार हुआ था. श्रेया घोषाल ने मखमली आवाज में इस फिल्म में एक ऐसा गाना जो इंस्टेंटली हिट हो गया था. श्रेया घोषाल को इसके लिए फिल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मैसिव हिट हुई थी. यह फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं............

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/XAs4bcD

0 comments: