Saturday, 17 January 2026

जब प्यार में बेकरार होते हैं दो आशिक, तब मदहोश करता है ये गाना, 54 सालों से है हिट

किशोर कुमार और लता मंगेशकर हिंदी म्यूजिक के वो दो दिग्गज हैं जिन्होंने कई ऐसे गाने गाए हैं जो कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 54 साल पुराना ये सुपरहिट गाना भी लता मंगेशकर और किशोर कुमार की कमाल की जुगलबंदी का एक नमूना है. 1972 में आई फिल्म ‘रामपुर का लक्ष्मण’ में ये गीत रेखा और रणधीर कपूर पर फिल्माया गया है. रेखा गार्डन में बैठकर अपने प्रेमी के लिए प्रेम पत्र लिखते हुए कहती हैं, ‘हो गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम, पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं मैं उसका नाम हाय राम हाय राम. हो गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम… पर तुम्हें लिख नहीं पाऊं उसका नाम हा राम हा राम. हो सोचा है एक दिन मैं उससे मिलके कह डालूं अपने सब हाल दिल के और कर दूं जीवन उसके हवाले फिर छोड़ दे या चाहे अपना बना ले… मैं तो हुआ उसका रे दीवाना…अब तो जैसा भी हो मेरा अंजाम’. आरडी बर्मन के इस गाने के 54,620,914 व्यूज हैं.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/QVqsxpH

0 comments: