Saharsa ward member sohan kumar Story: राजनीति के चमक-धमक वाले दौर में सहरसा के बनमा इटहरी प्रखंड से जनसेवा की एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है. हरियाणा में कभी मजदूरी करने वाले सोहन कुमार आज वार्ड सदस्य हैं, लेकिन उनकी पहचान आज भी एक ई-रिक्शा चालक के रूप में बरकरार है. सवारी ढोने के दौरान ही वे लोगों की समस्याएं सुनते हैं. उनका समाधान करते हैं. विकास के प्रति समर्पित सोहन ने अपने वार्ड को जल-जमाव जैसी बड़ी समस्या से मुक्ति दिलाई है. उनकी यह कहानी साबित करती है कि जनसेवा के लिए बड़े पद या आलीशान दफ्तर की नहीं, बल्कि सेवा के सच्चे जज़्बे और बड़े दिल की जरूरत होती है.
from मनी News in Hindi, मनी Latest News, मनी News https://ift.tt/6Izu0eW
Home
मनी Latest News
मनी News
मनी News in Hindi
MONEY
सहरसा के 'ई-रिक्शा वाले वार्ड सदस्य'! सवारी ढोते-ढोते सुलझाते हैं हर समस्या, सादगी देख लोग हुए मुरीद
0 comments: