अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम चौथा टेस्ट शुरू हो चुका है। पहले दिन जबरदस्त शुरुआत के बाद उसे एक के बाद एक कई झटके लगे और टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ का शिकार रविंद्र जडेजा ने किया। जडेजा की गेंद पर स्मिथ नतमस्तक हो गए थे। जब तक समझ पाते गिल्लियां गिर चुकी थीं और उसके बाद वह थोड़ा निराश और गुस्से में दिखे।पारी का 64वां ओवर करने आए जडेजा ने चौथी गेंद पर स्मिथ को आउट किया। गेंद स्मिथ की उम्मीद से थोड़ी नीची रही। वह स्पिन के अगेस्ट हल्के बल्ले से खेलना चाहते थे।, लेकिन चूके। इसके बाद गेंद ने अपना काम पूरा किया। गेंद सीधे स्टंप्स में जा लगी और इसके बाद स्मिथ गुस्से में बैट को पिच पर मारते नजर आए। वह 38 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया किया, जबकि 3 चौके लगाए।यह उनका मैच में पहला शिकार रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके लिए ओपनर ट्रैविस हेड ने 32 रन की तूफानी पारी खेलकर उस्मान ख्वाजा के साथ दमदार शुरुआत की। हालांकि, हेड को अश्विन ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराते हुए पहला झटका दिया। इसके बाद लाबुशेन को शमी ने क्लीन बोल्ड किया। वह 3 रन बनाकर चलते बने। उल्लेखनीय है कि इस मैच को देखने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज पहुंचे थे। मैच से पहले इन दोनों ने अपने-अपने कप्तानों को कैप दिया और नेशनल एंथम में भी शामिल हुए। यह मैच भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है। अगर हारता है या ड्रॉ रहता है तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का इंतजार करना होगा।
from https://ift.tt/mYewPRZ
0 comments: