एडिलेड: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और केएल राहुल खराब फॉर्म से उबरकर कुछ खास करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ये दोनों ही कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी आए और बिना धूम-धड़ाका किए चले गए। माना जा रहा था कि वह इस मुकाबले में X फैक्टर साबित होंगे, लेकिन आदिल राशिद ने पार्टी खराब कर दी। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने एक चौका और एक छक्का जड़ा तो भारतीय फैंस को लगा आज सूर्या की आग में अंग्रेज गेंदबाज जलेंगे। इंग्लैंड के लिए गोल्डन हैंड माने जाने वाले आदिल राशिद आए और सूर्यकुमार यादव गलती कर बैठे। बेहद चतुराई से फेंकी गई गेंद पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में स्वीपर कवर पर कैच थमा बैठे। इस तरह रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार और टी-20 रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज पवेलियन लौट गया। सूर्यकुमार (14) ने 10 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी जड़ी थी। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने हाफ सेंंचुरी जड़ी और टीम इंडिया 168 रनों टीमें: भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।
from https://ift.tt/DcdOqPV
0 comments: