Saturday, 8 October 2022

इंग्लैंड के 'गुलामी काल' का गुणगान कर रही थीं भारतीय मूल की ब्रिटिश गृह मंत्री, घिर गईं

लंदन : ब्रिटेन की नई गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले एक व्यापारिक सौदे पर सवाल उठाए थे। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। इसमें वह ब्रिटिश साम्राज्य की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्रिटेन के औपनिवेशिक इतिहास पर 'शर्मिंदा' होने के लिए लेफ्ट-विंग पर निशाना साधा। सुएला के माता-पिता मॉरीशस और केन्या से थे और 1960 के दशक में ब्रिटेन आकर बस गए थे। द टेलीग्राफ को जून में दिए एक इंटरव्यू में ब्रेवरमैन ने कहा, 'मुझे ब्रिटिश साम्राज्य पर गर्व है। मुझे मेरे माता-पिता के अनुभवों से चीजों के बारे में पता चला। उनका जन्म 1940 के दशक में ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत हुआ था। उनके पास मातृभूमि के बारे में मुझे बताने के लिए अच्छी चीजों के अलावा और कुछ नहीं है। जब वे युवा वयस्क थे तो ब्रिटेन ने उन्हें अवसर और सुरक्षा मुहैया कराई।' उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता सुरक्षित और कानूनी रास्तों से यहां आए। ब्रिटिश साम्राज्य का गुणगानब्रिटिश गृह मंत्री ने कहा कि मेरी मां को एनएचएस में नियुक्ति दी गई। मेरे पिता यहां इसलिए आए क्योंकि उन्हें केन्या से निकाल दिया गया था। वे इस देश में वैध रूप से आए। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य मॉरीशस और केन्या जैसे देशों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, लीगल सिस्टम, सिविल सर्विस और मिलिट्री जैसी चीजें लेकर आया। लेकिन इस बयान के लिए सुएला ब्रेवरमैन की आलोचना हो रही है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर आयरलैंड की डॉ जेनिफर कासिडी ने उनके वीडियो को रीट्वीट करते हुए सुएला को खरी-खरी सुनाई। 'हमें आपकी मदद नहीं चाहिए थी'उन्होंने लिखा कि 'ब्रिटिश साम्राज्य जो कई देशों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कानूनी व्यवस्था, सिविल सेवा और सेना लाया'। नहीं सुएल, इसे उपनिवेशीकरण कहते हैं। हम आपको उन देशों में नहीं चाहते थे। आपने हमारी भाषा, संस्कृति और जमीन ले ली। हमें 'आपकी मदद' की जरूरत नहीं थी। साल 1921 में ब्रिटिश सामाज्य 41 करोड़ की आबादी पर राज करता था जिसके बारे में यह कहावत काफी प्रचलित थी कि 'ब्रिटिश साम्राज्य में कभी सूर्य अस्त नहीं होता'।


from https://ift.tt/ylIjrbf

0 comments: