पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक 12 साल की बच्ची की लाश मिलने के बाद हत्या की जांच शुरू हो गई है। यह लाश एक सूटकेस में थी, उसके गले पर कई कट लगे हुए थे और उसके शरीर पर किसी खास 'डिवाइस' से कुछ रहस्यमय संख्याएं 'रखी' हुई थीं। पीड़िता की लाश जिस हालत में मिली उसे देखकर सभी खौफ में हैं। उससे पैर और हाथ बंधे हुए थे, उसके चेहरे के चारों ओर टेप लगा हुआ था और उसके गले पर कई कट लगे थे। बच्ची के शरीर पर कुछ नंबर भी मौजूद थे जो जांचकर्ताओं के लिए अब एक गुत्थी बन गए हैं। दो दिन पहले हुई पोस्टमॉर्टम जांच में पाया गया कि बच्ची की मौत सांस लेने में अवरोध (ऑक्सीजन की कमी) से हुई थी। फ्रेंच ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी के मुताबिक, बच्ची की लाश पर '1' और '0' नंबर मिले हैं। डेलीमेल की खबर के अनुसार एक पुलिस सूत्र ने कहा कि नंबर न ही लड़की पर लिखे गए थे और न ही उन्हें काटा गया था बल्कि एक 'डिवाइस' से ये उस पर 'रखे' गए थे। नंबरों को लेकर एक रहस्य अभी भी बना हुआ है क्योंकि अधिकारियों को नहीं पता कि इनका मतलब क्या है। सीसीटीवी फुटेज में दिखी सूटकेस लेकर जाती महिला लड़की के स्कूल से न लौटने पर उसकी मां ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि उन्हें परिवार के घर के तहखाने में अपहरण के संकेत मिले हैं। जासूसों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें बिल्डिंग के बाहर एक महिला सूटकेस लेकर जाती हुई नजर आई। अधिकारियों का मानना है कि वही सूटकेस बाद में उन्हें सड़कों पर मिला जिसमें लड़की का शव था। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया स्थानीय खबरों की मानें तो छात्रा का चेहरा टेप से ढका हुआ था, उसके पैर और हाथ बंधे हुए थे और उसके गले पर कई कट लगे थे। बीएफएमटीवी के मुताबिक, चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि उन्हें हिरासत में लेने के कारण स्पष्ट नहीं है। इनमें वह शख्स भी शामिल है जिसने सूटकेस मिलने के बाद पुलिस से संपर्क किया था।
from https://ift.tt/QNS4n6t
0 comments: