Friday, 28 October 2022

शर्मनाक हार पर ट्विटर वॉर, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के आक्रमण पर पाक पीएम का डिफेंसिव शॉट

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच किस कदर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है इसका उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। पाकिस्तानी टीम को जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में एक रन की हार के लिए मजबूर किया। इसके बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने ट्वीट करते हुए सीधा निशाना पाकिस्तान को बनाया। उन्होंने फेक मिस्टर बीन पर ताना मारते हुए कहा कि अगली बार रियल मिस्टर बीन भेजना। बात यहीं खत्म नहीं हुई। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी जवाब दिया। दरअसल, रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया पहुंचा फेक मिस्टर बीन तस्वीरें खिंचवाने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया तो शॉट लगाने का मौका राष्ट्रपति ने इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा के पास भी था। उन्होंने ट्वीट किया- जिम्बाब्वे के लिए क्या जबरदस्त जीत। टीम को बधाइयां। अगली बार रियल मिस्टर बीन भेजना। इसके जवाब में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने डिफेंसिव शॉट खेलते हुए लिखा- हमारे पास रियल मिस्टर बीन नहीं है तो क्या हुआ। हमारे पास क्रिकेटिंग स्पिरिट है। और हम पाकिस्तानी वापसी करने की अजीब आदत है। मिस्टर प्रेसिडेंट बधाई हो। आपकी टीम ने शानदार खेला। बता दें कि मिस्टर बीन का कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है। मैच में पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते गए। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन वह लक्ष्य नहीं पा सका। इस तरह उसे टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। माना जा रहा है कि उसका खेल वर्ल्ड कप में खत्म हो चुका है। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराने के बाद नीदरलैंड्स को भी हराया। 56 रनों की जीत के बाद उसके पास 4 पॉइंट्स हैं और टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है।


from https://ift.tt/ALpdQDG

0 comments: