नोएडा: बीते कुछ समय के दौरान अलग-अलग वजहों को लेकर चर्चा में रहा नोएडा एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार मीडिया के कैमरे घूमे हैं नोएडा के सेक्टर-100 में में, जहां कुत्तों के हमले में एक मासूम की मौत हो गई। सड़क निर्माण में लगे मजदूर के 7 महीने के एक बच्चे को कुत्तों ने काट खाया था। अब सोसायटी के निवासियों ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों ने सोसायटी के बाहर रास्ता ब्लॉक कर दिया है। लोटस बुलेवर्ड के निवासी मंगलवार की सुबह से ही सोसायटी के बाहर इकट्ठा होने लगे। वहां पर सोसायटी के प्रेसिडेंट को बुलाकर डॉग के मामले का समाधान निकालने की मांग की गई। निवासी चाहते हैं कि कुत्तों के हमला करने जैसी घटना भविष्य में कभी ना हो। प्रेसिडेंट के साथ लोगों की बहस भी हुई। इस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद रही। नाराज लोगों ने सोसायटी के बाहर की रोड को जाम कर दिया। वहीं बीच सड़क धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी वहां पहुंच गए। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी भी सेक्टर 100 के पास रोड जाम कर बैठे लोगों के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचे। लोग डॉग सेंटर बनाए जाने की मांग करने लगे। और सोसायटी से कुत्तों को दूर रखने की बात भी रखी दरअसल, यहां पर 7 महीने के मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर लोग दौड़कर बच्चे की सहायता के लिए पहुंचे। घायल बच्चा सेक्टर-110 के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती था, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी थी। सूचना पर सेक्टर 39 की पुलिस भी सोसायटी पहुंची। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है। जानकारी के मुताबिक, निवासियों ने बताया कि सोसायटी के अंदर आरडी स्कूल के साथ में सड़क का निर्माण चल रहा है। वहां बच्चे की मां और पिता काम कर रहे थे। पास में ही बच्चा बैठा था। उसी समय कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे के पेट में गहरा जख्म हुआ। आनन-फानन में काम करा रहे ठेकेदार वीरेंद्र ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इमरजेंसी में इलाज शुरू किया। एओए उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि बच्चे को पूरी तरह से इलाज में सहयोग किया जा रहा है। घटना टावर-30 के पास हुई है। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ डॉग लवर्स कुत्तों को जहां तहां खाना डालते हैं, जबकि सोसायटी में फीडिंग पॉइंट बनाया गया है। इस सोसायटी में पहले भी कुत्तों के हमले की खबरें आ चुकी हैं।
from https://ift.tt/U1yVwmF
0 comments: