Saturday, 29 October 2022

15 रन पर गिर गए थे 3 विकेट, फिर कीवी बल्लेबाज ने की श्रीलंकाई बॉलर्स की भरदम कुटाई, जड़ा शतक

सिडनी: न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतक जड़ा है। सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब थी और सिर्फ 15 रन पर 3 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्के की बौछार करते हुए तूफान ला दिया। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 104 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके दम पर ही न्यूजीलैंड 7 विकेट पर 167 रनों तक पहुंच सका। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की दूसरी सेंचुरी वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, जबकि ओवरऑल न्यूजीलैंड के भी दूसरे बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के के दम पर 109 रनों की पारी खेली थी। अब फिलिप ने शतक जड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में 123 रनों की पारी खेली थी। यह न्यूजीलैंड की ओर से आज भी किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। खराब शुरुआत के बाद खूब बरसे फिलिप शुरुआती विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे फिलिप ने धीमी शुरुआत की, लेकिन छठे ओवर में रजिता को पहला चौका लगाने के बाद वह कहां रुकने वाले थे। 7वें ओवर में उनका कैच पथुम निसांका ने ड्रॉप किया तो फिलिप और भी विध्वंसक हो गए। उन्होंने 39 गेंदों में करुण रत्ने को चौका जड़ते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। 61 गेंदों में जड़ा शतक इसके बाद उन्होंने महेश तीक्ष्णा सहित श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया और 61 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। उनके अलावा डेरिल मिशेल ने 22 और मिशेल सेंटनर ने नाबाद 11 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई कीवी बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा पार नहीं कर सका। कसुन रजिता ने 2 विकेट झटके, जबकि तीक्ष्णा, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।


from https://ift.tt/49CnYqG

0 comments: