Tuesday, 25 October 2022

पश्चिम बंगाल होते हुए असम पहुंचा चक्रवात सितरंग, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में हाई अलर्ट

गुवाहाटी: बांग्लादेश में तबाही मचाने के बाद चक्रवात सितरंग पश्चिम बंगाल होते हुए असम पहुंच चुका है। असम में तूफान में काफी नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग ने अपने बयान में बताया कि अगले 6 घंटों के दौरान दक्षिण असम और इससे सटे मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम और असम, मेघालय और नागालैंड के शेष हिस्सों में अलग-अलग भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की-मध्यम वर्षा की संभावना है। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है। कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि सितरंग ने सोमवार को रात साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि चक्रवात के कारण वहां दक्षिणपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने कहा कि मंगलवार शाम तक इसके कमजोर होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदलने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल तट के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की चेतावनी दी है, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं। हालांकि बाद में धीरे-धीरे घटकर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ जाएंगी और फिर ज्यादा से ज्यादा 50 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं।


from https://ift.tt/LtibdE3

0 comments: