Friday, 14 October 2022

सिलेक्शन में पॉलिटिक्स चलता है! BCCI पर भड़क उठे फैंस, T-20 में पृथ्वी साव के शतक से हंगामा

नई दिल्ली: शानदार फॉर्म में चले रहे भारतीय ओपनर पृथ्वी साव ने एक और धमाका किया है। लगातार लगाते रनों के अंबार के बीच टी-20 में अपना शतक ठोक दिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के इस ओपनर ने 19 गेंद में फिफ्टी, 46 गेंद में सेंचुरी और 61 बॉल में कुल 134 रन की पारी खेली। 22 साल के पृथ्वी तो अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दे ही रहे हैं। अब फैंस का गुस्सा भी सातवें आसमां पर पहुंच चुका है। बीसीसीआई पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। पृथ्वी का वर्ल्ड कप टीम में न चुना जाना उनके चाहने वालों को अखर रहा है। असम के खिलाफ आज खेली गई इस धमाकेदार पारी के बाद ट्विटर पर रिएक्शंस की भरमार है। कोई पृथ्वी की तारीफ में पूल बांध रहा है तो कई बोर्ड-टीम मैनेजमेंट को पानी पी-पीकर कोस रहा है। पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
  • 5 टेस्ट मैच: 339 रन
  • 6 वनडे मैच: 189 रन
  • 1 टी-20 मैच: 00 रन
रन बनाने के बावजूद टीम से क्यों बाहर? दाएं हाथ के इस खतरनाक ओपनर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच पिछले साल खेला था। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर स्टार खिलाड़ियों को आराम मिला, फिर भी साव की टीम में वापसी नहीं हुई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए तूफानी बल्लेबाजी की थी। टीम में जगह न मिलने पर वह निराश भी हैं। काफी मेहनत करने और रन बनाने के बावजूद नजरअंदाज किए जाने पर वह मायूस हैं।


from https://ift.tt/sPwkU8G

0 comments: