Friday 21 October 2022

ये कैसा फितूर है... घर बार और बच्चों को छोड़कर वर्ल्ड कप देखने निकल पड़ी, वो भी कार से

नई दिल्ली: फुटबॉल विश्व कप को लेकर भारत की एक महिला के सर ऐसा फितूर चढ़ा की है कि वह अपनी कार से कतर कतर के लिए रवाना हो गईं हैं। फीफा विश्व कप का आयोजन इस साल कतर में किया जा रहा है और केरल की रहने वाली ने निर्णय लिया कि वह अपनी चार पहिया वाहन से विश्व कप के मैच देखने कतर जाएंगी। पांच बच्चों की मां नाजी को फुटबॉल और घूमना खूब पसंद है। नाजी अपनी कार से अकेले कतर के लिए रवाना हुईं हैं। हालांकि नाजी के लिए यह फैसला लेना बिल्कुल भी आसान नहीं था। वह एक होम मेकर हैं। ऐसे में घर को छोड़कर निकला काफी कठिन निर्णय था। फुटबॉल की शौकीन नाजी एक यूट्यूबर और ब्लॉगर भी हैं। नाजी अपनी महिंद्रा थार कार से कतर के लिए निकल चुकी हैं जिन्हें परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने साथ ग्राम पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में यात्रा को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि जैसे जैसे फुटबॉल विश्व कप नजदीक आते जा रहा है फैंस में इसे लेकर दीवानगी और अधिक बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक फैन नाजी भी हैं। नाजी बताती हैं कि, वह अर्जेंटीना की कट्टर समर्थक हैं और उनकी इच्छा है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना के लिए विश्व कप का खिताब उठाए। क्या है नाजी का ट्रैवलिंग प्लान नाजी कोयंबटूर के रास्ते मुंबई पहुंच चुकी हैं। यहां से उनकी कार को जहाज पर शिप्ड किया जाएगा जो ओमान में उतरेगा। ओमान से नाजी सड़क मार्ग से कतर के लिए रवाना होंगी। इस दौरान वह बहरीन और कुवैत समेत कई अन्य अरब देशों से गुजरेंगी। नाजी की योजना है कि वह 10 दिसंबर तक कतर में एंट्री कर लेकर फाइनल मैच देखें। इसके बाद वह 31 दिसंबर तक यहां पर रुकेंगी। अपनी यात्रा के दौरान नाजी ने खाने पीने का पूरा स्टॉक अपने पास रख लिया है। वह आराम के लिए पेट्रोल पंप या फिर टोल प्लाजा पर अपनी कार को पार्क करेंगी। साथ ही उनकी कोशिश होगी कि वह कार में ही रात बिताए। नाजी के लिए यह यात्रा इसलिए भी थोड़ा आसान दिख रही है कि क्योंकि उनके पास ओमान का ड्राइविंग लाइसेंस भी बना हुआ है। ऐसे में उन्हें बहुत अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।


from https://ift.tt/0csdoXu

0 comments: