पर्थ: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरकार पहली जीत मिल ही गई। उसने पर्थ में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। हालांकि, इस मैच में भी उसके कप्तान बाबर आजम का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया तो मोहम्मद रिजवान ने भी स्ट्राइकरेट के मामले में निराश किया। बाबर 4 रन बनाकर आउट हुए, रिजवान ने 49 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया। नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 91 रन बना पाई थी और पाकिस्तान ने 13.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। शादाब खान ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके तो 2 विकेट मोहम्मद वसीम ने अपनी झोली में डाले। नीदरलैंड्स की पारी का रोमांचइससे पहले पाकिस्तान ने अपनी कसी गेंदबाजी से रविवार को नीदरलैंड्स को 9 विकेट पर 91 रन पर रोक दिया। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम के गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स के लिये रन जुटाना भारी कर दिया जिसने पर्थ की उछाल भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने नौंवे ओवर तक नीदरलैंड्स के 26 रन पर तीन विकेट झटक लिए थे। शाहीन शाह की अच्छी बॉलिंगबाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (19 रन देकर एक विकेट) ने अपनी रफ्तार और उछाल से नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया जबकि शादाब खान (22 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी लेग स्पिन से उनके लिए मुश्किलें खड़ी कीं। अफरीदी ने तीसरे ओवर में स्टीफन मेबर्ग को आउट कर पहला झटका दिया जो उनकी गेंद पर बल्ला छुआकर फाइन लेग पर मोहम्मद वसीम जूनियर को कैच दे बैठे। यूं गिरे नीदरलैंड्स के विकेटछठे ओवर में बास डि लीड को ‘रिटायर हर्ट’ होना पड़ा क्योंकि उनकी दायीं आंख के बिलकुल नीचे उनके चेहरे पर कट लग गया जब हारिस रऊफ (10 रन देकर एक विकेट) की उछाल लेती गेंद उनकी ग्रिल से लग गयी थी। टॉम कूपर और मैक्स ओडोड ने भी निराश किया, जो लगातार ओवरों में शादाब का शिकार बने। कोलिन एकरमैन (27 रन) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (15 रन) ने 35 रन की भागीदारी निभाकर पारी संभालने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जिसमें उन्होंने एक-दो रन लिए और कभी कभार गेंद सीमारेखा के पार पहुंचायी। पर दोनों ही लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गए। शादाब ने एकरमैन को पगबाधा आउट किया जबकि एडवर्ड्स नसीम शाह (11 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर फाइन लेग में इफ्तिखार अहमद को कैच दे बैठे। नीदरलैंड्स की आधी टीम 16वें ओवर में 69 रन स्कोर पर पवेलियन पहुंच चुकी थी। यह स्कोर जल्द ही छह विकेट पर 73 रन हो गया जब रोल्फ वान डर मर्व भी रऊफ की 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर आउट हो गए। वसीम (15 रन देकर दो विकेट) ने 19वें ओवर में दो यॉर्कर पर टिम प्रिंगल और फ्रेड क्लासेन के विकेट झटके। हैट्रिक गेंद पर उन्होंने पॉल वान मीकेरेन को फुल लेंथ गेंद फेंकी जो लेग स्टंप चूक गई।
from https://ift.tt/1EjAOhU
0 comments: