शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की पहली लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले हैं। भाजपा ने 2 मंत्रियों की सीटें भी बदल दी हैं। इनमें एक नाम है तीन बार के विधायक रहे सुदेश भारद्वाज। भारद्वाज मौजूद सरकार में मंत्री हैं। पार्टी ने उनकी जगह शिमला शहरी सीट से संजय सूद को टिकट दिया है जो पुराने बस अड्डे में चाय की दुकान चलाते हैं। संजय सूद भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं और पार्षद भी रहे हैं। वहीं पार्टी ने को कुसुमपट्टी से टिकट दिया है। भारद्वाज को कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। वहीं शिमला शहरी सीट से संजय सूद को मैदान में उतारने से भारद्वाज गुट नाराज है। बताया जाता है कि सुरेश भारद्वाज और संजय सूद की आपस में बनती नहीं है। दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। वहीं 2017 में हुए विधानभा चुनाव में भी संजय सूद टिकट की दौड़ में शामिल थी, लेकिन उस वक्त भारद्वाज गुट टिकट झटकने में कामयाब रहा था। जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं भारद्वाज बता दें कि सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार शिमला शहर से कांग्रेस को पटखनी दे चुके हैं और चौथी मर्तबा भी शहर से चुनाव लड़ने को तैयार थे। भारद्वाज मूल रूप से जिला शिमला के रोहडू के रहने वाले हैं और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले न्यू शिमला, पंथाघाटी, मल्याणा, मैहली, ढली, समिट्री और कंगनाधार में भी अच्छी खासी संख्या में ऊपरी शिमला के मतदाता हैं। कौन हैं संजय सूदसंजय सूद प्रदेश संगठन में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इस समय वो भाजपा के कोषाध्यक्ष हैं। संजय सूद की ओल्ड बस स्टैंड में चाय की दुकान है। उनकी संगठन में अच्छी पकड़ मानी जाती है। इसलिए बीजेपी की ओर से शिमला शहरी सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है।
from https://ift.tt/uij16cf
0 comments: