Wednesday 19 October 2022

यूक्रेन में फंसा रूस, काला सागर में परमाणु बम फोड़ सकते हैं पुतिन, घबराए ब्रिटिश रक्षामंत्री अमेरिका पहुंचे

मास्‍को: यूक्रेन के कई इलाकों में हार का सामना कर रहे रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए काला सागर के ऊपर परमाणु बम का विस्‍फोट कर सकते हैं। इस आशंका के बाद ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस बुरी तरह घबरा गए हैं और रूसी संकट पर बातचीत के लिए अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। ब्रिटिश मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 'यह खतरा हाल ही में बढ़ गया है।' रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश रक्षामंत्री ने सांसदों को सबूत देने की योजना को रद कर दिया और तत्‍काल अमेरिकी रक्षामंत्री से चर्चा के लिए वॉशिंगटन की यात्रा पर रवाना हो गए। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक सशस्‍त्र बलों के मंत्री जेम्‍स हेप्‍पी ने स्‍वीकार किया है कि हम ऐसे समय में हैं जब इस तरह की कम अवधि की बातचीत जरूरी है। पुतिन के परमाणु विस्‍फोट की आशंका ऐसे समय पर मंडरा रही है जब रूसी सेनाएं यूक्रेन में लगातार मात खा रही हैं। पश्चिमी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पुतिन और उनके सैन्‍य जनरल यूक्रेन में लगातार हो रही हार से बहुत तेजी से हताश हो रहे हैं। व्‍लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि अपनी क्षेत्रीय एकजुटता की रक्षा के लिए परमाणु बम का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ब्रिटेन ने परमाणु बम को सूंघने वाला विमान भेजा अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने पिछले दिनों चेतावनी दी थी कि दुनिया क्‍यूबा मिसाइल संकट के समय से भी ज्‍यादा तबाही की कगार पर है। अभी मंगलवार को ही ब्रिटेन का जासूसी विमान क्रीमिया के तट के पास पहुंच गया था। इस विमान ने दो टाइफून फाइटर जेट के साथ काला सागर के ऊपर से उड़ान भरी थी। यह जासूसी विमान दुश्‍मन के सिग्‍नल को पकड़ने में माहिर है और इसे परमाणु बम को सूंघने वाला विमान कहा जाता है। इस अत्‍याधुनिक विमान में वातावरण में रेडियोधर्मिता को पकड़ने की क्षमता है। यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब पुतिन के प्रवक्‍ता दमित्री पेस्‍कोव ने कहा है कि यूक्रेन के कब्‍जा किए हुए इलाकों की रक्षा के लिए परमाणु बम जैसे हथियार का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा, 'यह सभी क्षेत्र रूसी गणराज्‍य के अविभाजित किए जाने योग्‍य हिस्‍सा हैं। उन्‍हें वही सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी जो बाकी के रूसी इलाकों को दी जाती है। इस बीच एक सूत्र ने कहा कि पुतिन के पास हथियारों की कमी हो रही है। इसमें एस-300 मिसाइलें शामिल हैं। एक पश्चिमी अधिकारी ने कहा कि हालांकि रूसी हथियारों का जखीरा बहुत विशाल है लेकिन यह किसी भी तरह से अनंत नहीं है।


from https://ift.tt/AwPL7oU

0 comments: