Friday, 7 October 2022

थाइलैंड से हारने वाले पाकिस्तान से भारत ने गंवाया मैच, ऋचा घोष की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी जीत

सिलहट: एक दिन पहले ही थाइलैंड जैसी छोटी टीम से हारने वाली पाकिस्तान महिलाओं से टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया। एशिया कप 2022 में एक अहम मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग दोनों में खराब प्रदर्शन किया। ऋचा घोष को छोड़ दिया जाए तो उसका कोई भी बल्लेबाज आकर्षक प्रदर्शन नहीं कर सकी। घोष ने 13 गेंदों में एक चौका और 3 छक्के के दम पर 26 रन ठोके, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत जीत से 13 रन दूर रह गया। थाइलैंड से हारकर शर्मसार होने वाली पाकिस्तान टीम ने गजब का प्रदर्शन किया। खासकर निदा दार। दार ने बैटिेंग में कमाल करते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का ठोकते हुए नाबाद 56 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में 24 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 137 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय महिला टीम सभी विकेट खोकर 124 रन तक ही पहुंच सकी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की अच्छी शुरुआत रही। मुनीबा अली और अमीन ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ ने 35 गेंदों में 2 चौके की मदद से 32 रनों की अच्छी पारी खेली। आखिरी के ओवरों में निदा दार ने तूफानी बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके, जबकि पूजा वस्त्राकार ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले। रेणुका सिंह के नाम एक विकेट रहा। जवाब में मेघना और स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 23 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम का स्कोर 65 रन पर 5 विकेट हो गया। मेघना 15, मंधाना 17, जेमिमा 2, पूजा वस्त्रकार 5 और हेमलता 20 रन बनाकर आउट हुईं। पूजा का रन आउट होना टीम के खिलाफ गया। दीप्ति शर्मा 16 और हरमनप्रीत कौर 12 रन पर आउट हो गईं। आखिरी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुईं ऋचा ने आखिरी में धांसू बैटिंग की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। नशरा संधू ने 3, जबकि सादिया इकबाल और निदा दार ने 2-2 विकेट झटके।


from https://ift.tt/WmfGn7H

0 comments: