इंदौर: मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज माने जाने वाले श्रेयस अय्यर जब दूसरी पारी में मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम बढ़त उतारने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रही थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित 4 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। आक्रामक बैटिंग के लिए मशहूर अय्यर ने आते ही पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले मैथ्यू कुहनेमन की गेंद पर करारा शॉट खेलते हुए दर्शनीय छक्का उड़ाया।पारी के 34वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने बैकफुट पर आते हुए गेंद पर लगभग तमाचा जड़ने की स्टाइल में करारा शॉट खेला। गेंद सीधे हवाई यात्रा पर निकली और बाउंड्री पार गिरी। यह छक्का देखकर गेंदबाज भी हैरान था, क्योंकि उसने आक्रामक फील्डिंग लगाई थी। गेंदबाज और कप्तान स्टीव स्मिथ को लग रहा था कि अय्यर भी पुजारा की तरह सिंगल्स या डबल्स के लिए जाएंगे, लेकिन यहां तो मामला कुछ और ही दिखने को मिला।यह भारतीय पारी का पहला छक्का भी रहा। इसके बाद अय्यर ने अगले ओवर में नाथन लायन को दो चौके जड़े तो इसके बाद मैथ्यू को एक चौका और एक छक्का फिर उड़ाया। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी तो अय्यर चढ़कर खेल रहे थे। हालांकि, आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे स्टार्क 38वें ओवर की दूसीरी गेंद प चूक गए। उनका बेहतरीन कैच उस्मान ख्वाजा ने लपका।शुरुआत में कैच को लेकर अंपायर क्लियर नहीं थे, लेकिन टीवी रिप्ले में देखने पर पता चला किया उस्मान ख्वाजा ने सफाई से कैच लपका है। इस तरह अय्यर की कैमियो लेकिन बेजोड़ पारी का अंत हो गया। वह 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के के दम पर 26 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि भारत की 109 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमटी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके तो अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
from https://ift.tt/DxSrhlW
0 comments: