Saturday, 11 March 2023

केएल राहुल को दर्द देने वाला है शुभमन गिल का शतक! अब कैसे होगी प्लेइंग इलेवन में वापसी?

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा। गिल की प्रचंड फॉर्म पहले हमे श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में देखने को मिली। वहीं अब उन्होंने मौका मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भी शतक जड़ खुद को साबित कर दिया। जी हां, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने गजब का शतक जड़ा है। उनको सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फ्लॉप होने के बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में मौका दिया गया था। हालांकि उस मैच में तो गिल का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ साबित कर दिया कि उन्हें क्यों केएल राहुल से ऊपर प्राथमिकता दी गई। शुभमन गिल का शतक बना केएल राहुल के लिए खतरे की घंटीटीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वह पिच पर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले राहुल वनडे और टी20 में फ्लॉप रहे। फिर वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी उनका बल्ला गरज नहीं पाया, जिसके चलते तीसरे टेस्ट में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। उनकी जगह अंतिम ग्यारह में गिल को मौका दिया। ऐसे में गिल ने यह मौका शतक जड़ पूरी तरह से कबूल किया। ऐसे में अब गिल का शतक केएल के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। क्योंकि शुभमन लगातार इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनको टीम में रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बहरहाल, अगर राहुल आगे मिले मौकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो शुभमन उनकी टीम इंडिया से हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी कर सकते हैं।


from https://ift.tt/PLYckAl

0 comments: