Saturday, 11 March 2023

बेटे और पत्नी का गला काटकर ड्यूटी के लिए निकला सब इंस्पेक्टर, भोपाल में शॉकिंग क्राइम

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया है। फिलहाल जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण से ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर पुलिसकर्मी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मिसरोद इलाके में एसबी के सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ सुरेश तायडे ने चलती ट्रेन के सामने कटकर आत्महत्या की है। इससे पहले उसने अपने कोलार स्थिति घर में अपनी पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी थी। पत्नी और बेटे का शव पुलिस ने कोलार स्थिति ललिता नगर से बरामद किया है। फिहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी लगाने में जुटी है कि आखिर सब इंस्पेक्टर ने यह कदम क्यों उठाया।इसे भी पढ़ें- नहीं था पति-पत्नी के बीच विवादजानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था। सुरेश तायडे 2017 बैच के पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर थे। शुक्रवार शाम वह अपने घर से करीब 7 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे। बाद में उसका शव रेलवे ट्रैक में मिला। पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी से संपर्क नहीं हुआ। पुलिस की एक टीम पर घर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई। पत्नी और बच्चे का शव खून से लथपथ मिला था।


from https://ift.tt/v1AiQah

Related Posts:

0 comments: