Saturday, 4 February 2023

हीरे की बात करने वालों को नहीं पता आटा-दाल का भाव, गुजरात में कांग्रेस पर बरसे सुशील मोदी

अहमदाबाद: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्य सभ सांसद ने गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस पर करारे हमले किए। केंद्रीय बजट की खूबियां गिनाने के लिए पहुंचे मोदी ने कहा कि कांग्रेस को कुछ नहीं पता होता है। मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट से देश में नए एसेट्स का निर्माण होगा। यह बजट देश को आगे ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि गुजरात के संदर्भ में बात करें तो बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 19, 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। मोदी ने कहा बजट से हीरा सस्ता होने की बात करने वालों को सही आटे और दाल का भाव नहीं पता है।कांग्रेस पर किया पलटवार केंद्रीय बजट आने के बाद कांग्रेस ने कहा था कि इस बजट से हीरा सस्ता हुआ, आटा महंगा हो गया। एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा बजट आने से पहले बहुत बड़ी मात्रा में खाद्यान्न को मार्केट में डाल दिया गया है। उन्होंने कि 3 एफ की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्केट से तय होती हैं। इनमें फूड, फ्यूज और फर्टिलाइजर शामिल हैं। मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत में दूसरे देशों की अपेक्षा महंगाई नहीं है। जिन देशों में महंगाई हैं वहां आंदोलन हो रहे हैं। भारत को कोई सड़क पर नहीं उतरा। मोदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को नियंत्रित किया हुआ है। उद्धव सरकार पर बरसे मोदी ने कहा कि बुलेट ट्रेन की परियोजना अब तेजी से आगे बढ़ रही है। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार ने जमीन का अधिग्रहण रोका हुआ था। अब इसमें तेजी आ गई है। इसके लिए सरकार ने बड़ी राशि स्वीकृत की है, हालांकि उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम नहीं लिया। मोदी ने कहा कि रेलवे को 2013-14 की तुलना में 9 गुना अधिक बजट मिला है। उन्होंने कहा वैसे तो रक्षा बजट सर्वाधिक है लेकिन रेलवे को रिकॉर्ड बजट मिला है। मोदी ने कहा बजट में लैब ग्रोन डायमंड पर लगने वाली सब्सिडी को खत्म करके इस पर अधिक काम हो। इसके लिए को 242 करोड़ रुपये रिसर्च के लिए गए हैं ताकि भविष्य लैब ग्रोन डायमंड को भारत में तैयार किया जा सके। इस दिशा में ज्यादा काम हो सके। उन्होंने कहा कि हीरा की कटिंग और पॉलिशिंग में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अधिक हैं। की सौगात मोदी ने कहा कि गुजरात में सहकारिता क्षेत्र काफी मजबूत है। इसके लिए सरकार ने अलग मंत्रलाय बनाया है। इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह खुद संभाल रहे हैं। सहकारिता के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। मैन्यूफैक्चरिंग में को-ऑपरेटिव सेक्टर को कॉरपोरेट के बार छूट दी गई है। इतना ही नहीं नेशनल को-ऑपरेटिव यूनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया गया है। इससे भविष्य सहकारिता के क्षेत्र के अच्छी पेशेवर तैयार किए जा सकेंगे। बजट की आलोचना विपक्ष का काम विपक्ष की तरफ बजट की आलोचना किए जाने पर सुशील मोदी ने कहा कि बजट कितना भी अच्छा हो। उसकी आलोचना करना विपक्ष का काम है। मोदी ने कि उनका पोफार्मा पहले से तैयार रहता है। उन्होंने कहा एक बार बिहार में बजट पांच बजे पेश हुआ था, विपक्ष ने बजट की आलोचना का स्टेटमेंट 2 बजे ही जारी कर दिया। सुशील मोदी ने यह बजट ऐतिहासिक है। इससे देश में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा। जब इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा तो रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में कैपिटल इंवेस्टमेंट पर फोकस किया गया है। इस असर बहुत व्यापक होता है।


from https://ift.tt/Mck8x3h

0 comments: