शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन उसके सामने अब सबसे बड़ी चुनौती नया मुख्यमंत्री चुनना है। कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। हिमाचल की राजधानी में शिमला में सीएम को लेकर कांग्रेस की गुटबाजी भी सामने आ गई है। यहां के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। समर्थकों की मांग है कि प्रतिभा सिंह को हिमाचल का मुख्यमंत्री बनाया जाए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की गाड़ी रोककर नारेबाजी की। नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ता प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। सीएम पद की सबसे बड़ी दावेदार प्रतिभा सिंह ने सिसिल होटल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला के साथ बैठक के बाद कहा कि शाम को हम लोग सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और हर कोई हमारे साथ है। बता दें कि कांग्रेस के लिए एक ऐसे नेता का मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चुनाव करना चुनौतीपूर्ण है, जो पार्टी को आगे ले जाते हुए उसे एकजुट रख सके। कांग्रेस ने शिमला में अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) नेता चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। वैसे तो प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा और वह विधायक भी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने राज्य भर में पार्टी के लिए व्यापक चुनाव प्रचार किया। वह फिलहाल मंडी से सांसद हैं।
from https://ift.tt/dQzBqmK
0 comments: