Tuesday 27 December 2022

स्पाइडर कैमरा ने मारी जोरदार टक्कर, औंधे मुंह गिरा गेंदबाज, देखने वालों की सांस थम गईं

मेलबर्न:बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को भयंकर ड्रामा हुआ। एक तरह डेविड वार्नर ऐतिहासिक पारी खेल रहे थे तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मेजबानों के साथ-साथ मशीन से भी मुंह की खा रहे थे। दरअसल, मैदान की हर छोटी-बड़ी चीजों को कवर करने के लिए ब्राडकास्टर्स मैदान पर स्पाइडर कैमरा का इस्तेमाल करते हैं। ये कैमरे केबल के सहारे एक कोने से दूसरे कोने तक दौड़ लगाते हैं, इसी चक्कर में दुर्घटना हो गई। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान नॉर्ट्जे बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े थे, तभी ऑफिशियल ब्राडकास्टर्स फॉक्स क्रिकेट के स्पीडी स्पाइडर कैमरे ने उन्हें टक्कर मार दी और साउथ अफ्रीकी पेसर जमीन पर गिर पड़े। सौभाग्य से, प्रोटियाज पेसर फौरन अपने पैरों पर खड़े हो गए। टक्कर भयंकर लग रही थी, लेकिन क्रिकेटर बिलकुल ठीक थे। एनरिच भाग्यशाली रहे। टेस्ट मैच की बात करें तो, मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त 386/3 पर था, जिससे साउथ अफ्रीका पर उसकी लीड 197 रन की हो चुकी है। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए 200 रन बनाए। भयंकर थक जाने के बाद उन्हें रिटायर्ड-हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। स्टंप के समय ट्रेविस हेड और एलेक्स केरी क्रमश: 48 और 9 रन बनाकर नाबाद थे। गेंदबाजी में एनरिच नॉर्ट्जे ने डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच जारी जबरदस्त दोहरी शतकीय साझेदारी को तोड़ा। 85 रन बनाकर खेल रहे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को चलता किया। नॉर्ट्जे के अलावा कागिसो रबाडा को भी एक विकेट मिला।


from https://ift.tt/7zi3VYu

0 comments: